मशोबरा में आग लगने से दो दुकानें जलीं, पांच लाख का नुकसान
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशोबरा बाजार में दो दुकानों में सोमवार रात को आग लग गई। इस घटना में करियाना की दो दुकानें जल गईं। इसमें करीब पांच लाख का नुकसान आंका गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दुकानें मनोज कुमार की बताई जा रही हैं। रात करीब 10:42 पर मालरोड अग्निशमन केंद्र को आग लगने की सूचना मिली।
इस पर छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र से दो अग्निशामक वाहनों के साथ अग्निशमन अधिकारी भगत राम ठाकुर की अगुवाई में बचाव दल मौके पर पहुंचा। दल ने करीब 1:00 बजे तक आग को पुरी तरह से बुझाया। आग लगने के कारणों का खुलासा जांच की रिपोर्ट में ही लग पाएगा। भगत राम ने कहा कि आग की इस घटना में पांच लाख से अधिक का सामान और संपत्ति जली है। करीब 25 लाख की संपत्ति बचाई गई है। आसपास के घरों को बचाया गया है।
0 Comments