Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला बिलासपुर के पंचायत समलेटू में वरिष्ठ नागरिकों को दी डिजिटल लेनदेन की जानकारी

                                            बैंक कभी भी आपसे इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगते है

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

रेडक्रॉस सोसाइटी बिलासपुर और हेल्प ऐज इंडिया की ओर से श्री नयनादेवी जी की ग्राम पंचायत समलेटू में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरुकता और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।वरिष्ठ नागरिकों को नेट बैंकिंग, ऑनलाइन ठगी से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गई।


 
डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षक रंजीत राठौर ने बताया कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड नंबर के लिए अगर फोन आए तो ओटीपी और सीवीवी किसी को न बताएं। बैंक कभी भी आपसे इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगते है। आपका यूपीआई पिन भी एटीएम पिन की तरह ही होता है। इसलिए इसे किसी के साथ साझा न करें। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच भी गई। डॉ. ऋषि टंडन और डॉ. सुमित चौहान ने सेवाएं दीं। शिविर में 45 वरिष्ठ नागरिकों भाग लिया। इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रधान ओम प्रकाश और उपप्रधान रामपाल मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक