आयुर्वेदिक और नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में ठप पड़ी टेस्ट सुविधा
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
आयुर्वेदिक अस्पताल जोगिंद्रनगर की स्वास्थ्य जांच लैब में टेस्ट की सुविधा न ठप हो गई है। इससे उपमंडल की 42 पंचायतों के मरीज निजी क्लीनिकों में 1500 से 2000 रुपये देकर टेस्ट करवाने को मजबूर हो गए हैं। वहीं नागरिक अस्पताल में भी टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं।सरकारी अस्पतालों में टेस्ट सुविधा ठप होने से निशुल्क होने वाले शुगर, थाइराइड, किडनी, लीवर और हार्ट के टेस्ट के लिए अब लोगों को निजी लैब में जाना पड़ रहा है।
आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात लैब तकनीशियन का तबादला प्रतिनियुक्ति के आधार पर होने से करीब एक साल से प्रयोगशाला में सभी प्रकार की टेस्ट सुविधा ठप हो गई है।आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रभारी डाॅ. स्वाति ने बताया कि हर रोज ओपीडी में 60 से 70 मरीजों को आयुर्वेदिक पद्धति से स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा रहा है, लेकिन टेस्ट सुविधा न होने के चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।उधर, नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के एसएमओ डाॅ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि अस्पताल की सरकारी प्रयोगशाला में एक मशीन खराब है। इस कारण मरीजों के कुछ टेस्ट प्रभावित हो रहे हैं जबकि अन्य टैस्ट हो रहे हैं।
0 Comments