योल-बनोरड़ू-बरवाला सड़क जनता को समर्पित, दो खेल मैदानों का शिलान्यास
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को एक सादे समारोह में योल-बनोरड़ू-बरवाला सड़क का लोकार्पण किया। इसी बीच बरवाला और ढगवार में बनने वाले खेल मैदानों की भी नींव रखी। ढगवार में 22 कनाल पर खेल मैदान बनाया जाएगा। इन मैदानों पर 25 लाख रुपये प्रति मैदान खर्च होंगे। इसके उपरांत उन्होंने दाड़ी में 22 लाख रुपये से बनाए गए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के शिकायत निवारण कक्ष एवम कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का लोकार्पण किया।
दोपहर बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में नेत्र मोबाइल इकाई के विश्राम गृह और प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। चकवन ढगवार में जिस स्थान पर खेल मैदान बनाया जा रहा है, वहां तक सड़क भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मांझी खड्ड के तटीकरण के लिए 10 करोड़ की राशि आ गई है। तटीकरण के साथ मांझी खड्ड के किनारों को बेंच और साइकिलिंग रोड से सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे धर्मशाला-सकोह, धर्मशाला-पालमपुर समेत अन्य लिंक रोड किनारे ड्रेनेज बनाएं। गांवों में भी रियल टाइम वाटर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जेआर ठाकुर और नवनीत ठाकुर समेत आदि गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments