सांस्कृतिक झांकियों के साथ राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का आगाज
मनाली,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का मंगलवार को सांस्कृतिक झांकियों के साथ आगाज हुआ। परिधि गृह से मालरोड तक महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों ने झांकियां निकालीं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने परिधि गृह से झांकियों को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिडिंबा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। झांकियों में 250 महिला मंडलों, लगभग 22 सांस्कृतिक दलों और सरकारी विभागों ने भाग लिया।
मालरोड में हिमाचल की ठेठ पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती और सामाजिक जागरूकता का संदेश देतीं भव्य सांस्कृतिक झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मालरोड के दोनों ओर पर्यटक और स्थानीय लोग झांकियों की तस्वीरें मोबाइल में कैद करते नजर आए। 2 से 6 जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में 3 और 5 जनवरी को महानाटी होगी। इसके अलावा विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवाल सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने मनुरंगशाला में पांच दिन चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
0 Comments