बनखंडी में जंगल में खुले फेंकीं एक्सपायरी डेट की दवाइयां
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
बनखंडी-खेरियां सड़क मार्ग पर जंगल में एक्सपायरी दवाइयों को खुले में फेंकने का मामला सामने आया है। फेंकी गई दवाइयों के बीच ही पेटियां और बोरियां भी पड़ी हैं। इनमें भी दवाइयां भरी होने की आशंका जताई जा रही है। दवाइयों को यहां किसने फेंका, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।पूर्व में भी तताहन में सड़क किनारे दवाइयों की खेप मिली थी।
जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपने कब्जे में लिया था। जहां पर दवाइयां फेंकी गई हैं, वहां अकसर पशु भी चरते हैं। ऐसे में मवेशियों को भी नुकसान हो सकता है। उधर, बीएमओ डॉ. संजय बजाज ने बताया कि बनखंडी में जंगल में एक्सपायरी दवाइयां पड़ी होने का मामला उनके ध्यान में आया है। वह जल्द ही स्वयं जाकर मौके का जायजा भी लेंगे। वहीं, इसके बारे ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया है। ताकि इसके बैच नंबर की जांच की जा सके। जिसने भी यह दवाइयां यहां फेंकी हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments