Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनेई में जुआरियों की हिम्मत तो देखो

                                               सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना कर दिया शुरू

शाहपुर,रिपोर्ट जनक पटियाल 

शाहपुर विधानसभा के चंगर क्षेत्र के मनेई में इन दिनों जुआरियों ने अड्डा जमाया हुआ है। जुआरियों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि खुले आम ये कार्य किया जा रहा है मानो इन्हें किसी का डर नहीं। खुले आम ये जुआरी बस स्टैंड के निकट टियाले पर खुले आम ये कार्य कर रहे हैं। वहीं बुद्धिजीवी वर्ग ने बताया कि क्षेत्र में ये लोग दिन में ही शराब ली लेते हैं और महिलाओं बच्चों  के आने जाने वाले रास्ते के समीप ये अड्डा जमा कर वैठ जाते हैं। 

उन्होंने बताया इन जुआरियों ने क्षेत्र का माहौल खराब कर दिया है उंन्होने कहा कि साथ मे ही प्राइमरी स्कूल है आने वाले बाले रास्ते मे इस तरह का कृत्य करना हमारी आने वाली क्या सीखेगी। उंन्होने बताया कि पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों के बार बार बोलने पर भी ये लोग नहीं मानते हैं  उंन्होने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि या तो इस क्षेत्र को लंज चौकी में शामिल कर दिया जाए या फिर शाहपुर पुलिस इन जुआरियों को लेकर शिकंजा कसे।




Post a Comment

0 Comments