Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बर्फबारी के कारण पांगी की अधिकतम सड़कें बंद,घाटी पूरे विश्व से कटी

चंबा (पांगी) :नवीन शर्मा जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में मंगलवार देर रात से हुई लगातार बर्फबारी के बाद घाटी मुख्यालय किलाड़ में 6 इंच के करीब  ताजा हिमपात हुआ है। इसके चलते इलाके में प्रचंड शीतलहर चल रही है। उधर, प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से भूस्खलन ग्रस्त क्षेत्रों की ओर न जाने का अपील की है। इसके साथ ही एडवाइजरी जारी कर दी है। तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने  बताया कि घाटी में मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।  पांगी में मौसम के बदलते तेवर से किसानों के चेहरे खिल उठे है। 


वहीं ऊपरी चोटियों हुडान भटोरी, चस्क भटोरी, परमार भटौरी में करीब 9 इंच तक बर्फबारी हुई है बर्फबारी के कारण पांगी की अधिकतम सड़कें बंद हो गई हैं सुबह के समय मुख्यालय किलाड़ आए लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ी। बर्फबारी के कारण घाटी की एक दर्जन पंचायतों में अंधेरा छाया रहा। पावर हाऊस साच की जगह-जगह लाइन खराब होने के कारण बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। वहीं पांगी से बहार जाने वाले मार्गों में वाया कुल्लू मनाली के उदयपुर में मार्ग बाधित होने से घाटी पूरे विश्व से कटी हुई है। मौजूदा समय में घाटी के 32 संपर्क मार्ग बाधित पड़े हुए है। उधर पांगी प्रशासन की ओर से बीआरओलोनिवि व बिजली बोर्ड के अधिकारियाों को कड़े आदेश दिये हुए हे। 


Post a Comment

0 Comments

बड़ूखर ब्लॉक की हटली बीट में बरामद किए 16 खैर के मोछे