वीरवार को महिलाओं के साथ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला परिसर निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये जमा करवाने की मांग को लेकर वीरवार को आठवें दिन भी महिलाओं की कचहरी अड्डा में प्रदर्शन जारी रहा। वीरवार को महिलाओं के साथ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने प्रदेश सरकार से सीयू के धर्मशाला परिसर के निर्माण को शुरू करवाने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि जमा करनाने की मांग की।
आठवें दिन अल्खन, गलूं, बंजर की महिलाएं और सेवानिवृत्त एसपी के साथ पुलिस पेंशनर संघ कांगड़ा के पदाधिकारी धरने पर बैठे। बुजुर्ग महिलाओं ने पहाड़ी गीत सुक्खूआ मैं रही तेरे भरोसे ते, सुक्खूआ तू अपना नी बनाया... गाकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं ने जोरदार तरीके से नारेबाजी करते हुए कहा कि अब डरने की क्या बात है पुलिस भी अपने साथ है, 30 करोड जमा करो... जैसे नारे लगा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक आनंद धीमन, पुलिस पेंशनर संघ कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बलदेव सिंह, साहिब सिंह, कैलाश वालिया, देवेंद्र कौशल, विशेष कुमार, अमर चंद कटोच, जगदीश चंद, ओंकार सिंह, अमीचंद, बलबीर सिंह, हरदेव सिंह, सुभाष चंद, राजिंदर सिंह, फौजा सिंह, योगराज, चमन लाल, होशियार सिंह, रोशन लाल और महिलाओं में रेणु, शुकंतला, अनीता, मायादेवी, वंदना, कुसुमा, दई देवी, सरोज कुमारी, संध्या, कंचना, वीना, रश्मा, रेखा, पवना, चुम्मा देवी, पवन कुमारी, शुकंतला देवी, करुणा, अर्चना स्वर्चला, सविता, विमला, चंपा, सुमना देवी, नीतू, शकुंतला कुमारी, सहजल कुमारी, कटोरो देवी, चिड़ी देवी और छूआरो देवी आदि मौजूद रहीं।
0 Comments