राजनीतिक और लोगों के दबाव के बाद मां हिम ऊर्जा विभाग झुक गया है
जिया,रिपोर्ट नेहा धीमान
राजनीतिक और लोगों के दबाव के बाद मां हिम ऊर्जा विभाग झुक गया है और आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के रास्ते पर सोलर लाइटों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। हिम ऊर्जा विभाग की टीम ने मंगलवार को सोलर लाइटों के कनेक्शन को जोड़ना शुरू कर दिया। मंगलवार को करीब 25 कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य हासिल किया गया है।
पिछले वीरवार को वन विभाग ने किसी स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर आदि हिमानी चामुंडा मंदिर जाने वाले रास्ते में लगाई गईं 100 सोलर लाइटें में से 40 लाइटों के कनेक्शन काट दिए थे।इसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों, भाजपा-कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों और आसपास की स्थानीय पंचायतों ने भी खुल कर रोष जताया था और इस बावत जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल को भी शिकायत पत्र सौंपा था। इसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोलर लाइटों को दोबारा चालू करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं, हिम उर्जा के परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को टीम कनेक्शन जोड़ने के लिए भेज दी गई है। हमारा प्रयास है कि बुधवार तक सारे कनेक्शन कर दिए जाएंगे।
0 Comments