निजी डिपो धारकों ने मांगी राहत, मंत्री यादविंद्र गोमा को ज्ञापन
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
निजी डिपो धारकों और सहकारी सभाओं के विक्रेताओं को मासिक वेतन देने के लिए प्रदेश डिपो संचालक समिति ने एक ज्ञापन अध्यक्ष अशोक कवि की अगुवाई में मंत्री यादविंद्र गोमा के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को दिया है। अशोक ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश मे 5,100 डिपो धारक है। जिसमें निजी और सहकारी सभाओं के विक्रेता शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश निजी धारकों को डिपो का समान अपने पैसों और किराये की दुकान भी अपने खर्च पर लेनी पड़ती है। साथ ही अन्य खर्च भी उन्हे स्वयं करने पड़ते हैं, जबकि सरकार उन्हें चार फीसदी कमीशन देती है। उन्होंने कहा कि सरकार भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार नए डिपो खोल रही है, जिससे राशन कार्डों के बंटवारे के साथ कमीशन में भी बंटवारा हो जाता है।उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश में सभी निजी डिपो और सहकारी सभाओं के विक्रेताओं को 20 हजार वेतन प्रतिमाह और वन टाइम लाइसेंस की व्यवस्था करना करना था। उन्होंने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल कर उन्हें राहत प्रदान करे।
0 Comments