गेस्ट शिक्षक भर्ती के विरोध में गरजे युवा, निकाली रोष रैली
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
धर्मशाला पुलिस मैदान में मंगलवार को गेस्ट शिक्षक भर्ती के विरोध में जिला भर के युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पुलिस मैदान धर्मशाला से लेकर डीसी कार्यालय तक एक रोष रैली भी निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि सरकार सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पीरियड आधारित गेस्ट शिक्षकों के 2600 पद भरने जा रही है। लेकिन भर्ती से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है।
0 Comments