Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ऊना और पेंशनर संघ ऊना की ओर से मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

                                        विद्युत बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ऊना और पेंशनर संघ ऊना की ओर से मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। अभी तक प्रबंधन कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों को पूरा नहीं कर पाया। संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की सोमवार को भी रक्कड़ स्थित विश्रामगृह में भोजन अवकाश के दौरान मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर विद्युत बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

संघ के संयुक्त जिला सचिव पंकज कुमार, यूनिट सचिव ऊना मनीष शर्मा व प्रधान शाम लाल ने बताया कि बोर्ड कर्मी लगातार धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन को चेता रहे हैं, मगर अभी प्रबंधन कोई निर्णय नहीं ले पाया है। सरकार से आग्रह है कि मांगों को मानें। बोर्ड के एमडी हरिकेश मीणा को तत्काल प्रभाव से विद्युत बोर्ड से से हटाया जाए और एक स्थायी एमडी बोर्ड को दिया जाए, ताकि ऐसी परिस्थितियां दोबारा न बने। बैठक में जिला के सभी यूनिटों के पदाधिकारी, प्रधान व सचिवों ने भाग लिया। इस मौके पर अजय कुमार, विजय कुमार राजेश कुमार, जिला संगठन सचिव अमीर खान व पेंशनर संघ से ई मदन लाल वशिष्ठ व शांति स्वरूप आदि मौजूद रहे। 





Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका