Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रसना लैब के काम के संतोषजनक न होने के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष

               अगर काम संतोषजनक नहीं था तो एक साल से क्या कर रही है सरकार : जयराम ठाकुर

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ हो रहा है। मरीज़ बिना जाँच के भटक रहे हैं। निजी लैब में मोटी रक़म देकर जांच करवाने को मजबूर हो रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री ऊल-जुलूल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का ‘क्रसना लैब का काम संतोषजनक नहीं था और इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है’, वाला बयान शर्मनाक है। शायद उन्हें जानकारी नहीं है कि जाँच बंद होने से प्रदेश के लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के बयान का आधार क्या है? अगर काम संतोषजनक नहीं था तो राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की। कैसे लोगों की जाँच होती रही। यह भी प्रदेश के लोगों को बताना चाहिए। अख़बारों में रोज़ छप रहा है कि जांच करने वाली संस्थाओं के भुगतान नहीं हो रहे हैं, इसलिए सेवा प्रदाता संस्था जांच करना बंद कर देगी। लेकिन सरकार और ज़िम्मेदार आंख मूंदकर सोए रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नीत  सुक्खू सरकार के काम असंतोषजनक ही नहीं निराशाजनक हैं। सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठ बोलकर सरकार को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। 

जयराम ठाकुर ने कहा की सत्ता में आते ही अस्पतालों पर ताला लगाया और अब लोगों के जाँच और इलाज पर ताला लगा रही है। देश में इलाज से कोई अछूता न रह जाए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत चलाई। प्रदेश में जो भी आयुष्मान के तहत आ नहीं पाए उनके इलाज लिए हमने हिम केयर योजना चलाकर पांच लाख के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की। लोगों को कोई बीमारी होती थी तो लोग सिर्फ़ आयुष्मान और हिमकेयर का कार्ड जेब में रख कर अस्पताल जाते थे और पांच लाख तक का इलाज बिना किसी परेशानी के फ्री में करवाते थे। प्रदेश का कोई ऐसा परिवार नहीं था जिसे इलाज के लिए सोचना पड़े। लेकिन आज क्या हाल है। हिमकेयर के दो सौ करोड़ से ज़्यादा का बकाया है और लोग इलाज लिए दर-दर भटक रहे हैं। निःशक्त हो चुके लोगों के लिए हमने सहारा योजना चलाई थी। 

आज वह भी बंद है। क्या यह सरकार सामाजिक सरोकार में इतना भी नहीं कर सकती है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने गारण्टियाँ दी थी। व्यवस्था परिवर्तन की बात की थी। जिसका सीधा सा मतलब होता है लोगों के जीवन में सुधार आए। लेकिन आज ज़िंदगी लाले पड़ गये हैं। लोगों को जांच और इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है। जो काम बिना किसी पैसे के होते थे उसके लिए आज लोगों को मोटी रक़म खर्च करनी पड़ रही है। हमने एक व्यवस्था दी थी कि हिमाचल में इलाज कि लिए किसी को परेशान न होना पड़े। सरकार की कारगुज़ारियों के कारण आज वह बंद पड़ी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने विधान सभा में आश्वासन दिया था कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। लेकिन वह भी बाक़ी बातों की तरह सिर्फ़ कोरा झूठ निकाला। 



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक