रिज मैदान के ठीक सामने इसके लिए मंच बनाया गया था
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
75वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के ऐतिहासिक रिज पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान भव्य परेड हुई।
परेड में सेना, जेएंडके राइफल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, हरियाणा पुलिस, सेना पाइप बैंड, पुलिस विभाग की पुरुष और महिला टुकड़ियां, रक्षक, अग्निशमन सेवा दल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और डाक विभाग सहित करीब 27 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।इसके अलावा गृह रक्षक बैंड, पूर्व सैनिकों की टुकड़ी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, भारत स्काउट एवं गाइड टुकड़ी ने भी मार्च पास्ट सलामी में हिस्सा लिया। समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। रिज मैदान के ठीक सामने इसके लिए मंच बनाया गया था।
0 Comments