राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि भारत की ताकत इसकी विविधता और एकता में निहित है
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि भारत की ताकत इसकी विविधता और एकता में निहित है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों की कला, संस्कृति और रीति-रिवाजों को जानने और समझने से इनमें परस्पर सहयोग की भावना और बढ़ेगी। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण से भारत की एकता एवं अखण्डता और मजबूत होगी।
वह आज राजभवन, शिमला में नागालैंड स्थापना दिवस के अवसर पर हिमाचल में रहने वाले नागालैंड के निवासियों से संवाद कर रहे थे।उन्होंने कहा कि नागालैंड के निवासी साहसी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पबद्ध हैं। राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत नागालैंड वासियों ने देश की विविध संस्कृति को और समृद्ध करने में निरंतर योगदान दिया है।राज्यपाल ने उन्हें हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
0 Comments