चंद दिन पहले बोया गेहूं का बीज, अब सूअरों ने खोद दिए खेत
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
विकास खंड चंबा के तहत कियाणी पंचायत में सूअरों का आतंक है। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि अभी हाल ही में उन्हें खेतों में गेहूं का बीज बोया है, मगर बीज अंकुरित होने से पहले ही सूअरों ने खेत को खोद दिया है। क्षेत्र में अब किसानी घाटे का सौदा बनकर रह गई है।
किसानों में महबूब खान, अनिल कुमार, श्यामदीन, रत्न चंद, विनोद शर्मा, उमेश कुमार, बृज लाल, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार और कमल कुमार ने कहा कि पहले बंदरों के आतंक से किसान परेशान थे। अब सूअरों ने खेतों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि हजारों रुपये खर्च कर उन्होंने खेतों में गेहूं का बीज बोया है। सूअरों ने यह बीज खेतों से निकाल दिया है। इससे अब फसल होने की उम्मीद खत्म हो गई है। उन्हें दोबारा अब बीज बोना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस बारे में संबंधित विभाग को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
0 Comments