Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सामाजिक एकता कायम करने में संत गुरू रविदास का अमूल्य योगदान: पठानिया

                            शाहपुर में डा अंबेदकर भवन निर्मित करने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम         

धर्मशाला,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि संत गुरू रविदास ने जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता कायम करने में अमूल्य योगदान दिया है तथा मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी है। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही हैं।रविवार को गुरु रविदास महासभा की खंड इकाई रैत द्वारा धनोटू पंचायत के डरम्भ में विधायक के अभिनंदन मे आयोजित कार्यक्रम में विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि समाज में सुधार और लोगो को भाई-चारा तथा मानवता का संदेश देने के कारणों से आज भी गुरू रविदास लोगों के लिए पूजनीय हैं।

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने कई दोहे और भजन की रचना की थी, जिनमें उन्होंने ईश्वर का गुणगान किया था और साथ ही यह भी बताया था कि व्यक्ति को किन कर्मों से ईश्वर के चरणों में स्थान मिलता है।विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार भी समाज के हरवर्ग के उत्थान के लिए कारगर योजनाएं क्रिर्यान्वित कर रही है तथा चालू वित वर्ष में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत 2399 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर मे अंबेदकर भवन निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इसके साथ ही शाहपुर में बाबा भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।  उन्होंने कहा की अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे तथा इनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए दस सदस्यीय कमेटी भी गठित की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक