लाहौल घाटी बर्फ से लकदक, अटल टनल के साउथ पोर्टल
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में बीती रात को बर्फबारी दर्ज की गई है। लाहौल घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। बीती रात अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, धुंधी क्षेत्र और इसके आसपास के भागों में करीब चार इंच ताजा बर्फबारी हुई है। चंद्रा घाटी, सिस्सू में भी ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही बाधित है।
सड़क की स्थिति अभी ठीक नहीं होने तक सोलंग बैरियर से अटल टनल की ओर आपातकालीन स्थिति में केवल फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी जा रही है। सिस्सू में भी काफी बर्फबारी हुई है। इससे पूरी घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। पूरे प्रदेश में 2 से 7 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।
0 Comments