पेशी में हाजिर नहीं हुए दोनों पक्ष, बैंक को नोटिस और डिफाल्टर को अरेस्ट वारंट जारी
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के दो डिफॉल्टरों की पेशी में वीरवार को दोनों ही पक्ष अनुपस्थित रहे। केसीसी बैंक ब्रांच ऊना और दोनों डिफॉल्टरों के उपस्थित रहने पर सहकारिता विभाग अब आगामी कार्रवाई करेगा। एक डिफॉल्टर को अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा, जबकि दूसरे डिफॉल्टर के छह ऋण केस हैं। इसकी जांच के लिए केसीसी बैंक के प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी होंगे। इन दोनों ऋण दोषियों को बैंक की ओर से नौ दफा ऋण दिया गया है। यह ऋण करोड़ों में बनता है। एक डिफॉल्टर को छह दफा ऋण दिया गया जबकि दूसरे को तीन दफा। जिस डिफाल्टर को छह दफा लोन दिया गया है वह गोवा भाग गया है। ऐसे में इस डिफॉल्टर को ट्रेस करने के बैंक को निर्देश जारी किए गए ताकि इसे भी अरेस्ट वारंट जारी किया जा सके।
इस डिफाल्टर के ब्रांच स्तर पर भी कई ऋणोंं की जांच की जा रही है। वहीं, तीन ऋण वाले डिफॉल्टर को भी अरेस्ट वारंट जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहकारिता विभाग उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के समाहर्ता एवं डिप्टी रजिस्ट्रार ई. प्रत्युष चौहान ने कहा कि दो लोगों को नौ ऋण बैंक की तरफ से जारी किए गए है। दोनों पक्ष पेशी में नहीं आए हैं। ऐसे में बैंक को नोटिस जारी किया जाएगा जबकि एक डिफॉल्टर को अरेस्ट वारंट जारी होगा। जिस डिफाल्टर को छह ऋण दिए गए हैं, उसके मामले की जांच के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक को विस्तृत जांच के निर्देश दिए जाएंगे।एक ही व्यक्ति को करोड़ों के ऋण आखिर किस आधार पर दिए गए, इसकी विस्तृत जांच होगी। पेशी में न आने पर केसीसी बैंक ऊना ब्रांच को भी नोटिस जारी होगा। सहकारिता विभाग उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के समाहर्ता एवं डिप्टी रजिस्ट्रार ई. प्रत्युष चौहान ने जिला ऊना के दो ऋण दोषियों को डिमांड नोटिस जारी किए। इनकी पेशी 7 दिसंबर को हमीरपुर में तय थी।
0 Comments