संयुक्त संघ ने 2005 से पूरे विश्व में मानव एकता,शांति,भाईचारे एवं एकता का संदेश देने के लिए इस दिवस की शुरुआत की थी
जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदर नगर में बुधवार को एनएसएस की स्वयंसेवक छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील दत्त ठाकुर ने स्वयंसेवकों को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के महत्व के बारे में प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि संयुक्त संघ ने 2005 से पूरे विश्व में मानव एकता,शांति,भाईचारे एवं एकता का संदेश देने के लिए इस दिवस की शुरुआत की थी। उन्होंने विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस का विशेष महत्व बताया। एनएसएस प्रभारी कंचन लता के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने स्कूल परिसर की साफ सफाई भी की ।
0 Comments