पूर्व मंत्री डॉ. राम लाल बोले- एक साल का कार्यकाल निराशाजनक
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मुख्यालय केलांग के न्यू बस अड्डा के समीप बीजेपी कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक भाजपा ने आक्रोश रैली निकाली। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमल सेन के नेतृत्व में निकाली रैली में पूर्व मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव में लोगों के बीच 10 गारंटियां लेकर आई और सता हासिल की। मगर सरकार के एक साल पूरा होने पर भी एक गारंटी भी धरातल पर नहीं है। मारकंडा ने कहा प्रदेश की वर्तमान सरकार एक साल में 12,800 करोड़ का ऋण ले चुकी है, जबकि जयराम सरकार ने पांच साल में सिर्फ 20,000 करोड़ का ऋण लिया था।
पूरे प्रदेश में विकास कार्य रुके पड़े हुए है और जनता सरकार से हताश है। पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार में जनहित को लेकर खोले गए करीब 1,000 संस्थानों को बंद कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने वर्तमान समय में लाहौल का बजट 84 करोड़ से 56 करोड़ और स्पीति का बजट 89 करोड़ से 48 करोड़ पहुंच गया है।मारकंडा ने कहा लाहौल-स्पीति जिला में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर कार्यालय में बजट की उगाही की जा रही है। कहा कि विधायक ने जिस निजी सचिव काे रखा था, कांग्रेस के महासचिव ने उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। लेकिन निजी सचिव ने लिखा कि उन्होंने कोई पैसे की उगाही नहीं की है, बल्कि यह उगाही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने की है। इस दौरान केलांग मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमशेर झेग, महेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
0 Comments