अब शनिवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
थाना हरोली के तहत गांव पंडोगा में चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। अब शनिवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। इसमें विजयी टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। आयोजक कमेटी के प्रबंधक रामपाल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए चार मुकाबलों में पहला मैच केयूएफसी पंडोगा और सलोह के बीच हुआ। इस मुकाबले में सलोह की टीम के केयूएफसी पंडोगा को पेनल्टी शूटआउट में हराया।
इसके बाद दूसरा मुकाबला वाईएफसी खड्ड और आरएफसी चरूड़ू के बीच हुआ। इसमें वाईएफसी खड्ड ने चरूड़ू को पेनल्टी शूटआउट में मात दी। तीसरा मैच वाईएफसी पंडोगा और वाईएफसी ढलियारा के बीच हुआ। इसमें वाईएफसी ढलियारा ने 4-0 के अंतर से जीत हासिल की। चौथा मुकाबला लायंस कप पंडोगा और सागर क्लब खड्ड के बीच हुआ। इसमें लायंस क्लब ने जीत हासिल की। रामपाल चौधरी ने बताया शनिवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला एसबीएस क्लब पंडोगा और पंजावर व्हाइट, दूसरा सलोह और शाह क्लब खड्ड, तीसरा वाइएफसी पंजावर रेड एवं लायंस क्लब और चौथा मुकाबला वाइएफसी खड्ड और ढलियारा के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर रामपाल पाली, सुशील कुमार, प्रमोद लाला, सन्नी, लक्की, अंकु, पंकु, रामलाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments