Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांवटा साहिब के ईंट भट्ठे के एक मालिक ने उत्तर प्रदेश के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है

                               शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पांवटा साहिब के ईंट भट्ठे के एक मालिक ने उत्तर प्रदेश के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें ईंट भट्ठे पर कामगार भेजने के नाम पर लाखों रुपये की राशि ऐंठने के बाद कामगार नहीं भेजने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के जामनीवाली स्थित वडवाल व्रिक्स कंपनी मालिक गुलजार सिंह वडवाल ने कहा कि 7 दिसंबर, 2022 को पांवटा के किशनपुरा निवासी दिनेश कुमार के साथ भूषणलाल निवासी बुदीना खुर्द मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उनके ईंट के भट्ठे पर आया।

उसने कहा कि भट्ठे में रोज 30 से 32 हजार पथाई ईंट करने की मजदूर देगा। भट्ठे में लेबर की जरूरत थी। साथ पहुंचे वह दिनेश कुमार से अच्छी तरह से परिचित भी रहे हैं। दिनेश के कहने पर उन्होंने भूषण लाल को 80,000 रुपये बतौर बयाना राशि दे दी।उसके बाद उसके खाते में 3,75,000 रुपये आरटीजीएस कर दिए, लेकिन भूषण लाल ने कोई लेबर ही नहीं दी। उसके बाद उसने 27 जनवरी को एक लाख रुपये वापस किए लेकिन बाकी की राशि उसे लौटाई नहीं गई।उधर, डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने शिकायत मिलने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पांवटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Post a Comment

0 Comments

बड़ूखर ब्लॉक की हटली बीट में बरामद किए 16 खैर के मोछे