बसों की कमी से शुरू नहीं हो पाई शटल बस सेवा
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
शहर में शटल बस सेवा शुरू करने की राह में बसों की कमी रोड़ा बन गई है। लोग अभी तक बस सेवा से महरूम हैं।हैरानी की बात है कि पिछले पांच साल से इस बारे में शहर के समाजसेवी सहित अन्य लोग मांग कर रहे हैं, मगर निगम की ओर से अभी तक यह बस सेवा शुरू नहीं की गई है। न्यू बस स्टैंड चंबा से सुल्तानपुर-बालू-हरदासपुरा चौक होते हुए शटल बस सेवा शुरू होने से शहर के चार वार्डों की आबादी को लाभ होगा।
इससे नौकरीपेशा लोगों को सुविधा मिलेगी। दूसरी तरफ, कॉलेज और आईटीआई जाने वाले प्रशिक्षुओं को भी राहत मिलेगी। उन्हें बार-बार बसें नहीं बदलनी पड़ेंगी। शहरवासियों में सुरेंद्र कुमार, मोहन सिंह, अमरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार, राजन सिंह, देविया राम, वीरेंद्र सिंह और शक्ति प्रसाद ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से इस रूट पर बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं, मगर अभी तक निगम ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि जल्द इस रूट पर शटल बस सेवा शुरू की जाए।उधर, आरएम चंबा शुगल सिंह ने कहा कि इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया गया है। बसों की कमी होने से शटल बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। कहा कि जैसे ही नई बसें पहुंचेंगी, यह सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
0 Comments