सिस्सू में जमी झील के ऊपर नहीं जा सकेंगे पर्यटक
लाहौल,ब्यूरो रिपोर्ट
लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू की जमी झील के ऊपर अब न तो पर्यटक सेल्फी ले सकेंगे और न ही झील पर जा सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झील के पास दो पुलिस जवान को तैनात कर दिए हैं।
झील के चारों ओर जल्द रेड मार्क के निशान लगाए जाएंगे। इस कारण कोई भी पर्यटक मार्क से आगे झील के अंदर न जा सकें। सिस्सू झील इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।बर्फ से अनजान पर्यटकों के लिए यह झील जानलेवा साबित हो सकती है। बीते कुछ दिनों से पर्यटक जमी झील पर चलकर सेल्फी ले रहे हैं। ऐसे में झील के ऊपर चलने से जमी ढील टूट सकती है और किसी के जान पर भारी भी पड़ सकती है। लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि झील में कई जगह बर्फ की परत नाजुक है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए झील के पास दो पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं।
0 Comments