Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल पेंशनर्स संघ कांगड़ा के प्रधान प्रीतम भारती ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

                                                     पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से मांगे वित्तीय लाभ

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

हिमाचल पेंशनर्स संघ कांगड़ा के प्रधान प्रीतम भारती ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारी वर्ग के हकों को समय रहते दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि त्रासदी के जख्मों की हमें भी पीड़ा है और उसमें जितना सहयोग हमारा बनता था, हमने दिया और आगे भी देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने भी कोरोना का राग अलाप कर अपना समय बिता दिया था, जिसका परिणाम पूर्व सरकार भुगत चुकी है। 

बार-बार सुनने और पढ़ने को मिलता है कि कर्मचारी वर्ग का इतने करोड़ रुपये का बोझ सरकार पर पड़ गया, लेकिन कर्मचारी वर्ग ने 58 वर्ष सरकार की नौकरी दूरदराज क्षेत्रों में की है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में मिलने वाले गुजारा भत्ते में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जनता की ओर से चुने गए प्रतिनिधि को जो वेतन व अन्य सुविधाएं मिलती हैं, उसका हमें एक प्रतिशत भी नहीं मिला है। कहा कि आर्थिक बोझ का बिंदु कर्मचारी ही क्यों बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस वर्ग के वित्त लाभों को लोकसभा चुनाव से पहले देने का आग्रह किया है।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक