मेयर साहब सोलर की जगह विधुतीकृत स्ट्रीट लाईटें लगाने का तो स्वागत है लेकिन थोडे समय के भीतर ही खराब पड़ी अर्थात जग नहीं रही सोलर लाईटों के प्रति किसी की कोई जवाब देही नहीं
पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि नगर निगम पालमपुर के नव निर्वाचित मेयर जी की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में निर्णय लिया गया कि अव सोलर की जगह विधुतकृत लाईटें लगाई जाएगीं । इस पर पूर्व विधायक ने मेयर साहिब का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि जरा रात के अंधेरे में नगर निगम के प्रवेश द्वार चिम्बलहार से लेकर केबल अपने वार्ड तक का मुआयना करें कि कितनी सोलर लाईटें जगती हैं ओर कितनी नहीं अर्थात खराब पडी है।
पूर्व विधायक ने कहा कि थोड़े समय के भीतर ही इन कई सोलर लाईटों के न जगने के विषय को उन्होंने बडी प्रमुखता के साथ सम्बधित विभाग के अधिकारियों के ध्यानार्थ लाया था लेकिन लगता है कि आपसी मिली भगत के चलते आज दिन तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई । इस सन्दर्भ में पूर्व विधायक ने विधुतकृत लाईटें लगाने से पहले नगर निगम पालमपुर जनता को स्पष्टीकरण दे कि जो लगाई गई सोलर लाईटें अल्प अवधि के भीतर ही ख़राब हो गई या नहीं जग रही है ऐसे में इन सोलर लाईटें लगाने वाली एन्जैसी के विरुद्ध क्या जवाब देही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही अमल में लाई गई है।
0 Comments