Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना में सांसदों के निलंबन पर कुटलैहड़ कांग्रेस ने निकाली रैली

            कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा ने कहा कि तानाशाही से कोई सरकार नहीं चलती

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

लोकसभा एवं राज्यसभा से 143 सांसदों के निलंबन पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ बंगाणा के विश्राम गृह से बाजार के मुख्य चौक तक रोष रैली निकाली गई। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा ने कहा कि तानाशाही से कोई सरकार नहीं चलती। बीते 10 वर्ष से मोदी सरकार का यह हाल बन चुका है कि जो नेता संसद विधेयक की सच्चाई पेश करे, उन्हें या तो निलंबित किया जाता है या फिर सीबीआई, ईडी एवं अन्य सरकारी एजेंसियों से प्रताड़ित करवाया जाता है। कहा कि लोकसभा और राज्य सभा से जो कांग्रेस एवं उनके समर्थक दलों के 143 सांसद निलंबित किए हैं। केंद्र सरकार उन्हें बहाल करें। नहीं तो यह आंदोलन और उग्र होगा। इससे पूर्व कुटलैहड़ कांग्रेस के कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रवीण शर्मा, अजय शर्मा, देसराज मोदगिल, कैप्टन प्रीतम राणा, नीरज ठाकुर, लेखराज भारती, प्रकाश चंद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक