ये स्कूली बच्चे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के निर्वाचन क्षेत्र से संबंध रखते हैं
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
विधानसभा परिसर तपोवन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल ब्लॉक भटियात के छात्र-छात्राओं ने तपोवन सदन की कार्यवाही को देखा। ये स्कूली बच्चे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के निर्वाचन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। सदन की कार्यवाही देखने से पहले इन छात्र-छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात भी की।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को सदन में बुधवार को होने वाली कार्यवाही तथा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली से अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा तथा लोकसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर हैं, जहां महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है। अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह आज के युवा सदन की कार्यवाही देखने आ रहे हैं तथा रूचि ले रहे हैं, यह मजबूत लोकतंत्र की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि आज के युवा को लोकतांत्रिक प्रणाली में रुचि लेनी चाहिए।
0 Comments