ऐसे में अब नई एनेस्थीसिया की मशीन लगने से ओटीए पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ेगा
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के ऑपरेशन थियेटर में मात्र एक ओटीए (ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट) के सहारे ओटीए की प्रकिया का काम चल रहा है। ऐसे में अब नई एनेस्थीसिया की मशीन लगने से ओटीए पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ेगा।अस्पताल में अगले सप्ताह तक नई एनेस्थीसिया मशीन स्थापित करने की योजना है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि इसे ऑपरेशन थियेटर से अलग स्थान पर लगाया जाए।
हालांकि अस्पताल में तीन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ उपलब्ध हैं, लेकिन ऑपरेशन थियेटर में इनके साथ भी ओटीए का पूरा सहयोग रहता है। ओटीए मरीज को एनेस्थीसिया इंजेक्शन देने से लेकर ऑपरेशन पूरा होने की प्रकिया तक विशेषज्ञों के साथ सहयोग करता है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दत्ता ने बताया कि अस्पताल में अभी तीन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ मौजूद हैं। ओटीए की नियुक्त को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे।
0 Comments