जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर पिछले लगभग 6 महीने से यातायात ठप पड़ा है
पंचरुखी,रिपोर्ट बलजीत शर्मा
जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर पिछले लगभग 6 महीने से यातायात ठप पड़ा है । जिसके कारण कांगड़ा घाटी की जनता परेशान है । किसान नेता एवं समाजसेवी मनजीत डोगरा ने कहा की पठानकोट जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर मुश्किल से वर्ष में 4 से 5 महीने ही यातायात चल पाता है , जिसके कारण जनता को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
जिला कांगड़ा की जनता के जीवन में रेलवे का बहुत बड़ा महत्व है, बस यातायात की अतिरिक्त केवल मात्र रेलवे ही इस क्षेत्र के लिए यातायात का विकल्प है । बस का किराया प्रदेश में काफी ज्यादा बढ़ने के कारण गरीब आदमी के लिए रेलवे का सफर राहत देता है। किसान नेता मनजीत डोगरा ने भारत सरकार के रेलवे मंत्री से मांग की है , कि कांगड़ा घाटी रेल मार्ग को तुरंत दुरुस्त करवा कर इस पर सुचारू रूप से रेल गाड़ियां चलाई जाए , ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को राहत मिल सके तथा साथ में मांग की गई है कि भविष्य के लिए कोई ठोस योजना बनाई जाए ताकि कांगड़ा घाटी मे रेलवे यातायात बाधित न हो और सुचारू रूप से यातायात चलता रहे ।
0 Comments