सैलानियों ने निहारीं मैक्लोडगंज की वादियां
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
रिमझिम बारिश और पहाड़ियों पर गिरे बर्फ के फाहों ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज को ठंड की चपेट में ले लिया है। ठंडे मौसम के बीच सैलानियों ने मैक्लोडगंज के बाजारों में घूमकर सैर-सपाटा दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों की चहल-पहल कुछ कम रही।मैक्लोडगंज में सोमवार सुबह से जारी धीमी बारिश का क्रम दोपहर तक बना रहा। धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। कुछ दिनों में मौसम में आ रहे लगातार बदलाव से पर्यटन नगरी में सैलानियों की आवाजाही में इजाफा हुआ है।
सोमवार को धीमी बारिश के बीच भी पर्यटकों ने मैक्लोडगंज के बाजारों में घूमने का आनंद लिया। दलाईलामा बौद्ध मठ मार्ग पर दुकानदारों अलाव जलाकर आग सेंकते नजर आए। सर्दियों के मौसम में धौलाधार पहाड़ियों पर ताजे हिमपात को देखने पर्यटक पहुंचते हैं। मैक्लोडगंज के मौसम के हिसाब से पर्यटक भी गर्म कपड़ों के साथ पहुंच रहे हैं। शुरुआती बर्फबारी को देखकर लोगों को इस बार सर्दियों में अच्छा हिमपात होने की उम्मीद है। हिमपात के बाद पर्यटकों की आमद में भी इजाफा होता है। होटल कारोबारियों का कहना है कि क्रिसमस और नववर्ष के लिए देश-विदेश से पर्यटक बुकिंग के लिए संपर्क कर जानकारी मांग रहे हैं। वहीं ट्रैकिंग साइट त्रियूंड जाने के लिए रोजाना लोग पहुंच रहे हैं।
0 Comments