इससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के पैर फिसलने से गिरने का खतरा बना हुआ है
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
चिंतपूर्णी मंदिर के गेट नंबर एक की सीढ़ियों पर रिसाव होने के कारण पानी मंदिर की सीढ़ियों पर बहता नजर आ रहा है। इससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के पैर फिसलने से गिरने का खतरा बना हुआ है। बुधवार को कई श्रद्धालु सीढ़ियों पर पैर फिसलने के कारण गिरते-गिरते बचते नजर आए। सीढ़ियों में लगे पानी के बॉल में लीकेज होने के कारण पानी बह रहा है।
इस कारण गेट नंबर एक की सीढ़ियों पर पानी पड़े रहने के कारण गंदगी भी फैल रही है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो यहां पर जो पानी का बॉल लगा हुआ है। वे पिछले काफी समय से रिसाव करता है। ये समस्या आज नहीं पहले भी कई बार आ चुकी है । उधर लुधियाना से आई श्रद्धालु महिला ने बताया कि उसका पैर पानी के कारण फिसल गया और वह गिरते-गिरते बच गई। मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने कहा कि अगर पानी का बॉल लीकेज हो रहा है तो जल शक्ति विभाग को काम के लिए बोला जाएगा। जबकि यह काम मंदिर प्रशासन का नहीं है। उधर जल शक्ति विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए मौके पर प्लंबर को भेजा जाएगा।
0 Comments