पिकअप से पकड़ी देवदार की लकड़ी
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना पांवटा की टीम ने बहराल में नाके के दौरान एक पिकअप जीप से लाखों रुपये की देवदार की लकड़ी बरामद की है। तस्करी कर ले जाए जा रहे देवदार के 34 नग की कीमत 2.67 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने लकड़ी कब्जे में लेकर मौके से फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के मुख्य आरक्षी रुपेंद्र सिंह सैनी की टीम ने बहराल में नाका लगाया था।
नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच सुबह चार बजे पांवटा साहिब की तरफ से एक पिकअप यूके 07सीए-3310 बहराल नाके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन को चैकिंग के लिए रोका।पूछने पर पुलिस को वाहन चालक ने अपना नाम राज रावत पुत्र प्रताप बताया। इस पिकअप को पीछे से नीले रंग की तिरपाल से ढका हुआ था। लिहाजा, पुलिस ने चालक को नीचे उतरकर गाड़ी की जांच करवाने को कहा। इतना सुनते ही चालक हरियाणा की तरफ जंगल में भाग गया। पुलिस ने तिरपाल खोली तो गाड़ी में बेशकीमती देवदार के नग बरामद हुए। इसकी सूचना पुलिस ने थाना प्रभारी सहित वन विभाग के अधिकारियों को दी।
इसके बाद वन विभाग के आरओ सचिन शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। वन और पुलिस स्टॉफ ने पिकअप में लादी लकड़ी को उतार कर जांच की। इसकी कीमत 2,67,400 रुपये आंकी गई। इस मामले की जांच मुख्य आरक्षी नवीन कुमार की टीम कर रही है। बहराल में वाहन और लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments