राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर के विरोध में रोष प्रदर्शन
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर के विरोध में अंब में रोष प्रदर्शन किया। महासंघ की उपमंडलीय इकाइयों अंब और गगरेट ने हाल ही में एक बैंक प्रबंधन की तरफ से शिकायत के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। इस पर महासंघ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन हैं। महासंघ सदस्यों ने इसके विरोध स्वरूप अंब पटवारखाना से एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और विरोध स्वरूप एसडीएम अंब डॉ. विवेक महाजन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सभी बैंकों को यह निर्देश दिया जाए कि राजस्व संबंधी कार्यों को वह स्वयं संबंधित पार्टियों सहित उपस्थित होकर करवाएं। महासंघ ने यह भी मांग उठाई कि सरकार की तरफ से हाल में जो राजस्व अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निपटाए गए मामलों में प्रारंभिक जांच के बिना यदि कोई एफआईआर दर्ज होती है तो महासंघ सरकार के इस निर्णय का बहिष्कार करने पर मजबूर होगा। सतीश चौधरी ने कहा कि महासंघ ने बैंक प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर महासंघ के कोषाध्यक्ष पवन कुमार, अंब इकाई के प्रधान अच्छर राम, महासचिव निशांत शर्मा, गगरेट इकाई के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महासचिव श्रीराम, जय गोपाल, बशीर मोहम्मद, रविंद्र कुमार, कानूनगो सतपाल, वंदना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments