लाहौल के अंतिम गांव कोकसर पहुंचे देवता राजा घेपन
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
खराब मौसम के बीच मंगलवार को लाहौल के आराध्य देवता राजा घेपन कोकसर गांव पहुंचे। देवता अपने वास स्थल शाशिन से देवी बोटी के साथ लाहौल के अंतिम गांव पहुंचे।कोकसर की महिलाओं ने पारंपरिक वेषभूषा के साथ हाथ में कलछोर का शगुन लेकर भव्य स्वागत किया। शाशिन से मंगलवार सुबह 9:30 बजे देवताओं ने कोकसर की ओर प्रस्थान किया।
नर्सरी में चार स्थानों पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। पूरे लाव लश्कर के साथ यंद्रक और डिंफुक होते हुए शाम को जगराता के लिए कोकसर में रुके।राजा घेपन रोहतांग से सटे आखिरी गांव पहुंचकर 27 दिसंबर को खुले मैदान में बुरी आत्माओं को भगाएंगे और घाटी की सुख समृद्धि के लिए पूजा करेंगे। 27 का रात्रि ठहराव डिंफुक गांव में होगा और जगराता के बाद 28 सुबह को देवी-देवता की वापसी होगी।
0 Comments