Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचआरटीसी बस मूलिंग पुल के पास हांफी, ठंड से ठिठुरीं 35 सवारियां

केलांग से सुबह 10:30 बजे मनाली आ रही निगम की बस लाहौल घाटी के मूलिंग पुल के पास खराब हो गई

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

केलांग से सुबह 10:30 बजे मनाली आ रही निगम की बस लाहौल घाटी के मूलिंग पुल के पास खराब हो गई। बस में करीब 35 यात्री बैठे थे, जो ठंड में काफी परेशान हुए। हालात देखकर तो कुछ यात्री अन्य वाहनों का सहारा लेकर मनाली की तरफ निकल गए। हालांकि चालक और परिचालक ने बस खराबी की सूचना निगम प्रबंधन को दी, लेकिन जरूरतमंद लोग दूसरी बस आने का इंतजार नहीं कर पाए। वहीं, निगम ने 40 मिनट बाद दूसरी बस भेजकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की। बताया जा रहा है निगम ने विंटर सीजन के लिए केलांग में छह बसें हैं, लेकिन उनकी कंडीशन अच्छी नहीं है।

लोगों का आरोप है कि लाहौल में इन दिनों जो बसें रखी है, उनकी हालत ठीक नहीं है। ये बसें बीच रास्ते में खराब होकर यात्रियों को धोखा दे रही हैं। बस यात्री हीरा लाल, रवि और अन्य ने बताया कि निगम को घाटी में बेहतर सेवाएं देने के साथ अच्छी बसों का रखा जाना चाहिए। लाहौल घाटी में महज निगम की ही बसें दौड़ती हैं। एचआरटीसी के ढुलमुल बस सेवाओं के चलते लाहौल घाटी के लोग मजबूरन टैक्सियों में महंगा सफर करने को मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों लाहौल से मनाली के लिए केलांग से तीन बसें दौड़ रही हैं और वह भी अच्छी सेवा नहीं दे पा रही हैं। केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे केलांग से निकली बस में तकनीकी खराबी आई थी। लिहाजा सूचना मिलते ही एक अन्य बस भेजकर सवारियों को मनाली पहुंचाया गया है।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक