Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एनएसएस सामाजिक क्षेत्र में निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका : कुलदीप

 समारोह में अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश कुलदीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदला में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ समापन हो गया। हल्के व्यायाम के पश्चात आज भी वालंटियर्स ने जमासनी देवी तक प्रभातफेरी निकाली एवं मंदिर परिसर की सफाई की। समारोह में अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश कुलदीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

एनएसएस प्रभारी राज पाल कुटलैहड़िया ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिविर में राजिंद्रा देवी एवं आदित्य को श्रेष्ठ वालंटियर्स चुना गया। कुलदीप कुमार ने एनएसएस युनिट धुंदला स्कूल द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानाचार्य राजिंद्र चम्बियाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. तरसेम ठाकुर, रीटा महिला प्रभारी, नरेश कुमार, मनोज, प्यारे लाल, राकेश कुमार, सतीश डोगरा, अवतार, नीता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक