शिविर में विभाग द्वारा किसानों को जहर मुक्त प्राकृतिक खेती के बारे में अवगत करवाया गया
बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर
उपमंडल श्री नयनादेवी जी की ग्राम पंचायत कल्लर के तूहनु गांव में कृषि विभाग की आत्मा परियोजना द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभाग द्वारा किसानों को जहर मुक्त प्राकृतिक खेती के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही इस विधि मेे इस्तेमाल होने वाले घटक जैसे जीवमृत, बीज अमृत, अगनी अस्त्र आदि को व्यावहारिक तौर पर बना कर भी सिखाया।
शिविर के दौरान कृषि विभाग से आत्मा परियोजना के परियोजना निदेशक डॉ. तपेंद्र गुप्ता, उप परियोजना निदेशक डॉ. रितेश गुप्ता, खंड तकनीकी प्रबंधक सदर डॉ. रजनी वर्धन और सहायक तकनीकी प्रबंधक सदर शुभम चड्ढा शामिल रहे। शिविर में गांव के 30 किसानों ने अपनी उपस्थिति दी। उन्होंने जहर मुक्त प्राकृतिक खेती अपनाने का संकल्प लिया।
0 Comments