Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के बैजनाथ पैराग्लाइडिंग साइट में पहाड़ियों में फंसे पायलट को हेलिकाप्टर से किया लिफ्ट

                 फंसे फ्रेंच पायलट और उसके साथी को शनिवार को हेलिकाप्टर से सुरक्षित निकाल लिया गया

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

पैराग्लाइडिंग साइट बिलिंग से टेक ऑफ करने के बाद कंडबाड़ी गांव के ऊपर की पहाड़ियों में फंसे फ्रेंच पायलट और उसके साथी को शनिवार को हेलिकाप्टर से सुरक्षित निकाल लिया गया। पैराग्लाइडर से संतुलन खो बैठे पायलट की पीठ में चोट आई है। उसे पालमपुर के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस फ्रेंच पायलट के इन पहाड़ियों के बीच लैंड करने के बाद उसके अन्य दो साथी भी इस स्थान पर उतर गए थे। इनमें से एक को हेलिलाप्टर से लाया गया है, जबकि दूसरा पायलट अभी भी उसी स्थान पर है। शनिवार को वह वापस आएगा। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी और शुक्रवार शाम को वह भी वापस आ गई। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि फ्रेंच पायलट को हेलिकाप्टर से सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचा दिया गया है।






Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी