Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर परिषद द्वारा चंबा को स्वच्छ बनाने में सहयोग न देने वाले शहरवासियों पर शिकंजा कसा है

                                       गीला और सूखा कूड़ा अलग न देने पर 60 लोगों को नोटिस

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर परिषद द्वारा चंबा को स्वच्छ बनाने में सहयोग न देने वाले शहरवासियों पर शिकंजा कसा है। सफाई कर्मियों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर नगर परिषद ने लगभग 60 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही एक सप्ताह के भीतर में रोजाना सफाई कर्मियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग थैलों में देने की हिदायत दी है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद डोर-टू डोर लोगों के घरों में जाकर शहर को साफ रखने के लिए जागरूक कर रही है।

इसके लिए नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों को शहरवासियों से अलग-अलग थैलों में गीला और सूखा कचरा देने के निर्देश दिए हैं। बार-बार बोलने के बाद भी लोग शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद का सहयोग नहीं कर रहे हैं। बल्कि नगर परिषद के दिए गए निर्देश की अवहेलना करते नजर आ रहे है। इसको लेकर नगर परिषद ने पहले भी कई बार शहरवासियों को नोटिस जारी किए है। सहयोग न करने वाले मकान मालिकों को जुर्माना भी किया जाएगा। इसके लिए शुरुआती राशि 500 रुपये निर्धारित की गई है। इसके बाद बिजली और पानी के कनेक्शन काटने का भी प्रावधान रखा गया है। खबर की पुष्टि की नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर ने की।




Post a Comment

0 Comments

किस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष से राज्य सरकार ने माँगा सहयोग