Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहर की सार्वजनिक संपत्तियों पर पोस्टर और अन्य तरह की प्रचार सामग्री लगाने वालों की अब खैर नहीं

                                 कांगड़ा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर नहीं हटाए तो होगी कार्रवाई

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 शहर की सार्वजनिक संपत्तियों पर पोस्टर और अन्य तरह की प्रचार सामग्री लगाने वालों की अब खैर नहीं है। इसके विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए उन सभी को अल्टीमेटम जारी कर दिया है, जिन्होंने सार्वजनिक स्थलों को प्रचार का जरिया बना रखा है।

एसडीएम ने साफ चेतावनी दे दी है कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों से सभी तरह के कब्जे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जो भी व्यक्ति इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जुर्माने सहित सजा का प्रावधान है।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक