इस शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला ठाकुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ योजनाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्रीमती सोनिका रानी के निर्देशन में हुआ। इस शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने सात दिवसीय शिविर के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी स्वच्छता, जल संरक्षण, कन्याभ्रूण हत्या, साक्षरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि की अलख जगाएंगे। सत्र के पहले दिन नम्रता शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कोठीपुरा ने शिरकत की और किशोरावस्था में बच्चों में होने वाले बदलाव और नशे के पढ़ते हुए प्रचलन पर प्रकाश डाला और कहा कि किशोरवस्था को 'संक्रमणकालीन अवस्था' या परिवर्तन की अवस्था भी कहा जा सकता है क्योंकि इनमें बहुत सारे शारीरिक, मनोवैज्ञानिक परिवर्तन देखे जा सकते हैं। किशोरावस्था को सामाजिक, भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक परिवर्तनों से गुजरते हुए देखा जा सकता है क्योंकि इसमें समग्र मनोवैज्ञानिक और शारीरिक परिवर्तन होते हैं। लड़कों के विपरीत, एक लड़की भी किशोरावस्था के दौरान कुछ बदलावों से गुजरती है। इसके साथ साथ उन्होंने स्वयंसेवियों में किशोरावस्था में नशे के बढ़ते हुए प्रचलन पर प्रकाश डाला और कहा कि 12 से 18 वर्ष के 21 फीसद किशोर शराब के आदी हैं। जबकि 3.6 फीसद नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। इसके अलावा वह गांजा व अफीम का भी सेवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चीजें किशोरों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने कहा कि छात्र -छात्राएं शिविर से जानकारी हासिल कर सामाजिक कार्यों के लिए अपने परिवार व लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस कैंप में 40 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं और यह कैम्प 2 से 8 नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर सभी अध्यापक व प्रध्यापक उपस्थित रहे ।
0 Comments