Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमन्त्री जी के व्यवस्था परिवर्तन के चलते भाईयों को भी भैया दूज व रक्षाबंधन की छुट्टी होनी चाहिए :- प्रवीन कुमार

 मुख्यमन्त्री जी के व्यवस्था परिवर्तन के चलते भाईयों को भी भैया दूज व रक्षाबंधन की छुट्टी होनी चाहिए :- प्रवीन कुमार 

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

यह सर्वविदित है श्री शान्ता कुमार , प्रो प्रेम कुमार धूमल व शायद राजा वीरभद्र सिंह जी ने रक्षा बन्धन , भैया दूज ओर करवा चौथ के त्योहारों की बहिनों को छुट्टियां घोषित की है लेकिन अव सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी के व्यवस्था परिवर्तन के चलते करवा चौथ को छोड़कर रक्षा बन्धन व भैया दूज की भाईयों को भी छुट्टी घोषित करनी चाहिए । 

यह मांग उठाते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा इन त्योहारों में बहिनों की स्थिति उस समय बड़ी विचित्र सी हो जाती है जव बहिन मायके में भाई को भैया दूज का  माथे पर तिलक लगाने या रक्षा बन्धन को कलाई पर रक्षा का सूत्र ( रखडी ) बांधने जाती है तो आगे बहिन की छुट्टी ओर भाई की ड्यूटी । यहाँ तक कि बहुत सी बहिनें घर परिवार व बच्चो को छोड़कर जव मायके पहुँचती है तो आगे लम्बे समय तक भाई का ड्यूटी से घर पहुँचने का पारिवारिक बन्धनो के कारण इन्तजार तक नहीं कर पाती ओर बहिन भाई को मिले विना निराश होकर ससुराल लौट आती है।







Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका