उत्तम किस्म के गेहूं की करें बिजाई, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने किसानों को दी सलाह
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
कृषि विवि पालमपुर के कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के बेहतर फसल और सब्जियों के उत्पादन को लेकर सलाह दी है। निचले एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों के किसान नवंबर के पहले पखवाड़े में एचपी डब्ल्यू-155, एचपी.डब्ल्यू-236, वीएल-907, एचएस.-507, एचएस-562, एचपी. डब्ल्यू-349, एचपीडब्ल्यू-249 व एचपी.डब्ल्यू-368. किस्म की गेहूं बीजें।
खंड-1 के निचले क्षेत्रों में किसान एचडी -3086, डीपी डब्ल्यू- 621-50-595, व एचडी-2687 लगाएं। बिजाई के लिए रैक्सिल एक किलोग्राम बीज अथवा बैविस्टिन या विटावैक्स 2.5 ग्राम किलोग्राम से उपचारित बीज का इस्तेमाल करें। लहुसन की सुधरी किस्मों एचसी-1 एग्रीफाउंड पार्वती की बिजाई पंक्तियों में 20 सेंटीमीटर और पौधे में 10 सेंटीमीटर की दूरी पर करें। बिजाई से पहले जरूरत के मुताबिक गली-सड़ी गोबर और 12.32.16 खाद का मिश्रण डालें।
0 Comments