सक्रिय राजनीति में उतरने के दिए संकेत
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सक्रिय राजनीति में उतरने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि भगवान श्रीकृष्ण की उन पर कृपा हुई तो वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने शुक्रवार सुबह द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।
उन्होंने 600 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्रतिष्ठा को संभव बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की। साथ ही कहा, भाजपा सरकार की कोशिशों के चलते वर्षों के संघर्ष के बाद हम भारतीयों को यह दिन देखने को मिल रहा है।हम बड़े जश्न के साथ राम मंदिर में रामलला की स्थापना करेंगे। सनातन धर्म की ध्वजा पूरे विश्व में फहरानी चाहिए। कंगना ने कहा, मैं हमेशा कहती रही हूं कि द्वारका एक दिव्य नगरी है। यहां सबकुछ अद्भुत है।द्वारकाधीश कण-कण में विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा कोशिश करती हैं कि जितना संभव हो सके, यहां आकर भगवान के दर्शन कर सकूं। वह चाहती हैं कि सरकार ऐसी सुविधा दे कि कोई भी पानी के अंदर जाकर मंदिर के अवशेष देख सके।
0 Comments