उपायुक्त से जिया में पार्वती नदी में बने टापू को हटाने की मांग
कुल्लू, रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
बरसात में ब्यास और पार्वती नदी में आई बाढ़ से जिया गांव के पास नदी में बने टापू को हटाया जाया। यह टापू आने वाले समय में गांव के लिए खतरनाक हो सकता है। यह बात भुंतर सुधार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त कुल्लू से मिलकर कही। समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में उपायुक्त आशुतोष गर्ग से कई मांगों को उठाया गया।
समिति ने उपायुक्त से जिया गांव की सुरक्षा के लिए पार्वती नदी किनारे कंक्रीट की सुरक्षा दीवार और फुट ब्रिज बनाने की मांग रखी गई। समिति ने कहा कि जिस तरह हाथीथान और भुंतर को बचाने के लिए ब्यास का रुख बदला है, उसी तर्ज पर जिया में बने टापू को भी हटाया जाए। समिति ने कहा कि शाढ़ाबाई से लेकर भुंतर एयरपोर्ट के गेट तक सड़क किनारे फैली गंदगी को हटाने का मुद्दा भी उठाया।समिति ने मणिकर्ण-गड़सा चौक में शौचालय बनवाने का भी मांग उठाया। उपायुक्त ने समिति की मांगों के सुना और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर सुधार समिति के मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, महासचिव रविंद्र परमार, सदस्य झाबे राम, रोशन लाल, पूर्ण चंद और रजनी भी मौजूद रही।
0 Comments