जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद उनके घर में आग लग गई
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
ज्वालामुखी बस अड्डे के पास वार्ड-5 घलोन तालाब मोहल्ला में पूर्व नगर परिषद सदस्य एवं व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सूक्ष्म सूद के घर में आग लगने से भारी नुकसान हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद उनके घर में आग लग गई। अग्निकांड में उनके घर में रखे बिस्तर, कंबल, जरूरी कागजात और नकदी भी जलकर राख हो गई है। आग से जहां बिजली के उपकरण जल गए हैं वहीं खिड़की-दरवाजे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मकान मालिक सूक्ष्म सूद ने बताया कि हाल ही में हुए नवरात्रों का दुकान और ठेके का कैश भी उनके कमरे में था। इसके अलावा कई जरूरी कागजात और घर का जरूरी सामान जल गया है। उनका लगभग दो लाख का नुकसान हो गया है। जब आग लगने की सूचना शहर में फैली तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। हालांकि लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया था।ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को तुरंत प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और प्रभावित परिवार के हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
0 Comments