Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाठशाला शिम प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों से गैस सिलिंडर उठवाने का मामला सामने आया है

                                  शिम स्कूल के छात्रों से उठवाए गैस सिलिंडर, जांच के आदेश

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

जिला कुल्लू के राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिम प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों से गैस सिलिंडर उठवाने का मामला सामने आया है। स्कूल में विद्यार्थियों से गैस सिलिंडर उठवाने का मामला सामने आने पर स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं। मामला सामने आने के बाद अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन को घेरा है। वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार डोभी क्षेत्र के शिम स्कूल के दो विद्यार्थी गैस सिलिंडर को उठाकर स्कूल की तरफ ले जा रहे हैं। यह सिलिंडर मिड-डे मील का है। कहा जा रहा है कि स्कूल में विद्यार्थियों से पढ़ाई के वक्त दूसरे कार्य करवाए जा रहे हैं। लोगों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पैसे वाले लोग महंगी फीस देकर अपने बच्चों को निजी स्कूलाें में पढ़ा रहे हैं। जो अभिभावक बच्चों को शिम स्कूल में पढ़ा रहे हैं, उनके बच्चों से गैस सिलिंडर उठाने के साथ ही अन्य काम करवाए जा रहे हैं।उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने कहा कि उन्हें स्कूल के छात्रों से गैस सिलिंडर ढोने और अन्य काम करवाने जाने की जानकारी मिली है। इस संबंध में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नग्गर को जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। अगर जांच में यह बात सही पाई जाती है तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी अथवा कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक